हाई कोर्ट के स्पष्ट आदेशो के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पहुचे सन्देश खाली, सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी पहुची सन्देशखाली
ईदुल अमीन
डेस्क: सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट के द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को भड़काऊ भाषण न देने की शर्तो के साथ उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गाँव जाने की इजाज़त के बाद आज भाजपा नेता सन्देशखाली पहुंचे हैं।
थोड़ी देर पहले उन्हें कुछ देर के लिए रास्ते में रोका गया था लेकिन अब वो संदेशखाली पहुंच चुके हैं। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
Bengal LoP Suvendu Adhikari reaches restive Sandeshkhali
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/6et6yrmRg5
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) February 20, 2024
इस क्रम में मंगलवार को ही सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी संदेशखाली पहुंचीं। हाई कोर्ट ने अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त देते हुए कहा है कि वो वहाँ ‘किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दे सकते।’ इससे पहले जब वो यहां जाने की कोशिश कर रहे थे तो दो बार प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।