गाज़ीपुर में अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल टूर्नामेंट का धूमधाम से समापन
रेयाज अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर मुहम्मदाबाद के खेल प्रेमियों ने बृहस्पतिवार को अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उत्सव मनाया। यह उत्सव इण्टर कॉलेज के विशाल खेल मैदान में आयोजित किया गया, जो कि खेल प्रेमियों के लिए आनंददायक था।
फाइनल मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ, जिसमें सिवान (बिहार) और धनबाद (झारखंड) के बीच टकराव हुआ। सिवान ने धनबाद को 1-0 से हराकर खिताब हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सिवान के खिलाड़ी को मिला। इस उत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मोहम्मदाबाद के लोगों की मांग पर स्टेडियम के निर्माण का भी आश्वासन दिया।
इस अद्भुत उत्सव में पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, पूर्व पीसीएस मनोज राय, थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ,भाजपा नेता वीरेंद्र राय, दिनेश वर्मा, डॉक्टर फतेह मोहम्मद, हिमांशु राय, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे। रेफरी मकसूद आलम और कमेंट्री जुनैद तथा संचालन राम जी गिरी ने किया।