नीति आयोग के सीईओ ने कहा ‘देश में गरीबी घट कर केवल 5 फीसद रह गई’, बोले सचिन पायलेट ‘डेटा तोड़ मरोड़ के पेश कर सरकार भ्रम फैला रही है, गरीब और गरीब हुआ है’
तारिक़ खान
डेस्क: घरेलू उपभोग व्यय सर्वे (एचसीईएस) साल 2022-23 की रिपोर्ट जारी की गई है जिसके आधार पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि ‘देश में गरीबी घटकर पांच फ़ीसद हो गई है।’ उनके इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है और विपक्ष हमलावर हो गया है। इस क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि सरकार लोगों के बीच भ्रम फैला रही है। गरीब और गरीब हुए हैं और अमीर और अमीर हुए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने ये भी कहा, ‘गरीब और अमीरों के बीच की खाई बढ़ी है। यहां तक कि मध्यमवर्गीय लोगों को भी अपना जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बेरोज़गारी अपने उच्चतम स्तर पर है। डेटा को तोड़ मरोड़ कर पेश करना और ये कहना कि गरीबी केवल पांच फ़ीसद है, ये ग़लत है।’
VIDEO | Here’s what Congress leader Sachin Pilot (@SachinPilot) said on NITI Aayog CEO’s 'poverty in India is below 5 per cent' remark.
“I think this is a great misconception that the government is trying to propagate. I think the difference between the rich and poor has only… pic.twitter.com/kFHWzQrdbP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2024
सचिन पायलट ने कहा कि ‘ये इस देश की सच्चाई नहीं है। आपको देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना चाहिए और देखना चाहिए कि लोग किस स्थिति में रह रहे हैं। किसान हों या मज़दूर, सभी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। चुनाव से पहले सरकार लोगों के लिए एक रंगीन तस्वीर पेश कर रही है जो सच्चाई से कोसों दूर है।’