हर्ष महाजन को बधाई देते हुवे बोले अभिषेक मनु सिंधवी ‘25 सदस्यों वाली पार्टी 43 सीटों वाली पार्टी के ख़िलाफ़ कैंडिडेट खड़ा करे तो उसका एक ही संदेश है कि हम बेशर्मी से वो करेंगे जिसकी इज़ाज़त कानून नहीं देता है’
तारिक़ खान
डेस्क: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश में एक सीट के लिए चुनाव हुआ। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने हर्ष महाजन को उतारा था।
उन्होंने कहा, ‘मैं हर्ष महाजन को बधाई देता हूं लेकिन एक बात उनकी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि वो अपने अंदर झांक कर देखे और इस पर विचार करे। मैं हर्ष महाजन जी की पार्टी को ये कहना चाहता हूं कि जब 25 सदस्यों वाली पार्टी 43 सीटों वाली पार्टी के ख़िलाफ़ कैंडिडेट खड़ा करे तो उसका एक ही संदेश है कि हम बेशर्मी से वो करेंगे जिसकी इज़ाज़त कानून नहीं देता है।’
#WATCH | Rajya Sabha Elections | Congress candidate from Himachal Pradesh, Abhishek Manu Singhvi says, "First of all, I extend heartiest congratulations to Harsh Mahajan (BJP candidate), he has won. He deserves my congratulations. I would like to tell his party – introspect and… pic.twitter.com/iS4v7Kx2zp
— ANI (@ANI) February 27, 2024
लेकिन सिंघवी हार गए। राज्य में कांग्रेस की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में है। उसके पास 68 में से 40 विधायक हैं। राज्यसभा सांसद चुने जाने के लिए पहली वरीयता के 35 वोटों की ज़रूरत थी। सिंघवी ने बताया कि उन्हें और हर्ष महाजन दोनों को 34-34 वोट मिले। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया था कि कांंग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों को किडनैप कर लिया गया है।