कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर उसके बैंक खाते फ्रीज़ करने का आरोप, कांग्रेस ने कहा ‘यह लोकतंत्र की तालाबंदी है’ बोले राहुल गाँधी ‘मोदी जी डरे नही, कांग्रेस धनबल से नही जनबल से चलती है’
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस की ओर से उसके बैंक खातों को फ्रीज करने के दावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि मोदी जी शायद सोचते है कांग्रेस धनबल से चल रही है। मगर वह धनबल से नही बल्कि जनबल से चल रही है। ये अकाउंट फ्रीज़ करना लोकतंत्र पर तालाबंदी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,’डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताक़त का नहीं, जन की ताक़त का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से लड़ेगा।’
वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा।’ इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए हैं। कांग्रेस ने अपने अकाउंट बंद किए जाने को लोकतंत्र की तालाबंदी भी कहा है।
अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘लोकतंत्र पर हमला हुआ है। हमारी पार्टी का बैंक अकाउंट लोकसभा चुनावों के ठीक पहले फ्रीज़ कर दिया गया है। माकन ने कहा कि कांग्रेस के सभी अकाउंट्स पर तालाबंदी कर दी गई है। उन्होंने इसके बारे में कहा “परसों हमें जानकारी मिली कि पार्टी जो चेक जारी कर रहे हैं बैंक उसका निपटारा नहीं कर रहे। इस बारे में आगे छानबीन करने पर पता चला कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए गए हैं।’