कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- ‘बीजेपी झारखंड में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त कर रही है’
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगी हुई है। कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश का कहना है कि झारखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में देरी की गई, जबकि बिहार में ऐसा नहीं हुआ।
VIDEO | "There was delay to swear-in the CM (in Jharkhand). In Bihar, one CM resigns and within 10 minutes, the new CM takes over. But in Jharkhand, the BJP is engaging in horse trading, and they want to take away MLAs from the RJD, JMM, Congress and other parties," says Congress… pic.twitter.com/NuXnPMa42j
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024
बताते चले झारखंड में ईडी की कार्रवाई के बाद बुधवार शाम को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद चंपाई सोरेन ने विधायक दल के नए नेता के रूप में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था।लेकिन राज्यपाल ने गुरुवार शाम को उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में जयराम रमेश ने कहा, “झारखंड में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है। बीजेपी जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के विधायकों को तोड़ना चाहती है। “