विधायको की भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त का आरोप लगाने वाली आतिशी के घर पहुची क्राइम ब्रांच, जाने क्या है पूरा मामला
मिस्बाह बनारसी
डेस्क: दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त करने का आरोप लगाने वाली मंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम जब आतिशी के आवास पर पहुंची, तो वो वहां नहीं थीं। ऐसे में कुछ देर इंतज़ार करने के बाद अधिकारियों ने मंत्री आतिशी के ओएसडी को यह नोटिस सौंपा है।
इस बीच आतिशी और राघव चड्ढा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। पिछले सप्ताह आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क कर, उन्हें 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी।
VIDEO | Officials of Delhi Police Crime Branch arrive at Delhi Minister and AAP leader Atishi's residence. pic.twitter.com/eQZvzAx4TV
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2024
इन आरोपों को बीजेपी ने ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘झूठ बोला है तो उसका जवाब तो देना ही होगा फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी हो। अब नहीं चलने वाला कि आप आरोप लगाए और भाग जाएं। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि हम लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को ख़रीदना चाहते हैं और लोटस-2 करना चाहते हैं। लोटस-1 में भी आपने यही आरोप लगाए थे।’
उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी का हर व्यक्ति एक बात पूछ रहा है कि वे कौन से विधायक हैं, जिन्हें बीजेपी ख़रीदना चाहती है। उनके नाम बताइए और बीजेपी के जो व्यक्ति खरीद रहे हैं उनके नाम भी बता दीजिए। अब नहीं चलने वाला। अब आपको नाम बताने होंगे नहीं तो क़ानून का सामना करना होगा।’ वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और उनके गुर्गे सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही नहीं करते, भगोड़े भी हो गए हैं…. अगर आपके आरोप निराधार नहीं हैं और यदि आपके पास सबूत हैं, तो सबूत दीजिए और पुलिस जांच में सहयोग कीजिए। सभी को बताइए कि कैसे और किस विधायक को लालच दिया जा रहा था।’