ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजियों का उमड़ा हुजूम, मुकम्मल हुई सकुशल नमाज़, ड्रोन से किया प्रशासन ने निगरानी
ए0 जावेद
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने जिसको व्यास जी का कमरा कहकर संबोधित किया जाता है में हिन्दू पक्ष को पूजा की अनुमति जिला जज अदालत से मिलने के बाद पड़े आज पहले जुमे के रोज़, मुस्लिम समुदाय का हुजूम ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा करने उमड़ पड़ा। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया और ड्रोन कैमरों से निगरानी होती रही।
आज जुमे की नमाज़ के मुक़र्रर वक्त से दो घंटे पहले से ही नमाजियों का मस्जिद पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते देखते पूरी मस्जिद भर गई और कई हज़ार मुस्लिम समाज के लोग सडको पर मस्जिद में जाने के लिए कतार लगाये थे। ऐसे में इन्तेज़मियां कमेटी ने नमाजियों से बीबी रज़िया मस्जिद में नमाज़ पढने की दरख्वास्त किया और उन्हें वहा भेजा।
पुलिस प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया है। ज्ञानवापी में सकुशल नमाज संपन्न होने के बाद जब नमाजी बाहर निकल गए तब जिला प्रशासन ने सांस ली। इस दरमियान नमाजियों से मीडिया ने बयान लेने की कोशिश किया मगर नमाजियों की मीडिया से नाराजगी ज़ाहिर हुई और किसी भी नमाज़ी ने बयान नही दिया।
उधर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम भी पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने तैनात पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी पूरी नजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में है। शहर में चारों तरफ मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस को गश्त पर लगाया गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।