बोले दिग्विजय सिंह ‘ईडी आईटी और सीबीआई का दबाव सभी की तरह उन पर भी है, मगर कमलनाथ कांग्रेस छोड़ कर नही जा रहे’, बोले भाजपा के तेजिंदर पाल बग्गा ‘कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद है’
आदिल अहमद
डेस्क: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी कमलनाथ से लगातार बातचीत हो रही है। दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को भी खारिज किया है।
#WATCH | On being asked if Kamal Nath will join BJP, Congress leader Digvijaya Singh says "…I am constantly in touch with Kamal Nath, the Congress leadership is having discussions with him. A person like him, who started with Congress, whom we all considered to be the third son… pic.twitter.com/lOe9wKIyKa
— ANI (@ANI) February 18, 2024
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के मीडिया और राष्ट्रीय मीडिया में कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की चर्चाएं हैं। शनिवार को कमलनाथ के अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली आने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है। इसी बीच नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने बायो से कांग्रेस भी हटा दिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, लगातार उनसे चर्चा हो रही है, हमारे कांग्रेस नेतृत्व की भी उनसे चर्चा हुई है। कमलनाथ जी जैसा व्यक्ति, जिन्होंने शुरुआत कांग्रेस से की और जिन्हें हम सब इंदिरा जी का तीसरा सुपुत्र मानते थे और उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं। कौन सा पद उन्हें नहीं मिला है, केंद्र में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी पद उन्हें मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि वो पार्टी छोड़ेंगे।’
बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो @OfficeOfKNath के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहाँ है और यहाँ भी कह रहा हूँ की सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना…
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 18, 2024
वहीं दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि कमलनाथ पर ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई का दबाव है। उन्होंने कहा, ‘दबाव ईडी का, आईटी का, सीबीआई का जो सब पर है, उन पर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। ना उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है और ना ही वो बीजेपी में गए हैं, और क्या खंडन करें?’ इन कयासों के बीच बीजेपी कार्यकर्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी कमलनाथ को पार्टी में शामिल नहीं करेगी। बग्गा ने लिखा है, ‘कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं’।