इटावा: गोवंशों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गौ तस्करों राजीव यादव और आबिद हुवे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आदिल अहमद

इटावा: इटावा पुलिस को गौ तस्कारो के विरुद्ध आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब थाना चौबिया, थाना ऊसराहार, थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही के बाद पुलिस मुठभेड़ में 2 अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव यादव और आबिद पर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/26/02/2024 की रात्रि को थाना चौबिया एवं थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा नगला पीपल चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 01 ट्रक नं0 UP45T1843 जिसमें गोवंश लदे है, और त्रिपाल से ढका हुआ है, किल्ली की ओर से भदामई की ओर आ रहा है। सूचना पर विश्वास करके जरिये दूरभाष थाना बसरेहर पुलिस को अवगत कराया गया, जिस पर बसरेहर पुलिस द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया जाने लगा एवं थाना चौबिया व थाना ऊसराहार पुलिस टीमों द्वारा मसनाई अड्डा तिराहे से खेडाहेलू मोड पर चैकिंग की जाने लगी।

इसी दौरान 01 ट्रक आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक एवं उसके साथियों द्वारा स्वयं को दोनो ओर से घिरता देख ट्रक रोककर पुलिस टीमों पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई तो 01 गोली अभियुक्त आविद के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमंचा 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त राजीव यादव को 01 तमंचा 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजीव द्वारा बताया गया कि इस ट्रक में गोवंश भरे है, जिन्हे मैं व मेरे अन्य चार साथी ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के अन्दर से 12 गौवंश एवं 02 हरियाणा नम्बर की नम्बर प्लेट बरामद की गई। बरामद नं0 प्लेट के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग इनका प्रयोग हाइवे पर धोखाधड़ी करने के लिये करते है, तथा बताया कि गोवंश को बिहार में बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्त आबिद बिहार के मुजफ्फरपुर तथा राजीव यादव इटावा का निवासी है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मन्सूर अहमद, थानाध्यक्ष चौबिया के साथ उ0नि0 अंकित पटेल, हे0का0 अमन कुमार, का0 इस्लाम, उ0नि0 कपिल चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर के साथ उ0नि0 अरबिन्द कुमार, का0 आकाश, अरबिन्द चौधरी तथा  उ0नि0 बेचन सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, के साथ उ0नि0 ब्रजकिशोर, का0 सत्यप्रकाश, चालक अजीत कुमार शामिल थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *