हल्द्वानी: पुष्कर सिंह धामी का एलान ‘जहाँ चला है बुल्डोज़र, वहां अब बनेगा पुलिस थाना’, पढ़े क्या है हालात
मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा वाले इलाके बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू लगा है। लॉ एंड ऑर्डर मेंनटेन रहे, इसके लिए हल्द्वानी पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां अभी भी वहीं हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुलिस स्टेशन बनवाया जाएगा।
बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/kUQsHCCpeq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2024
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा वाले इलाके बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू लगा है। लॉ एंड ऑर्डर मेंनटेन रहे, इसके लिए हल्द्वानी पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां अभी भी वहीं हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुलिस स्टेशन बनवाया जाएगा।
हिंसा और बवाल करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर शेष हल्द्वानी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को शुरू कर दिया है। बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने के साथ ही मेडिकल स्टोर भी खुलवा दिए गए हैं। गैस सिलेंडर जैसी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी की जा रही है।