बोले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ‘हमारी सरकार हमेशा किसानो के साथ खडी है
मो0 सलीम
डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी। ये बात उन्होंने हरियाणा विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए कही। खट्टर का ये बयान ऐसे समय आया है जब किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवक की मौत का आरोप हरियाणा पुलिस पर लगा रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर कहा, ‘हरियाणा सरकार हमारे किसानों के योगदान को समझती है। हमारी सरकार हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी। सरकार ने प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को हुई ईख (गन्ना) क्षतिपूर्ति के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है। इससे किसानों को सरकार सीधे सहायता देने में सक्षम हुई है।’
#WATCH | Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar presents the Budget in the Assembly.
He says, "Haryana government understands the contribution of our farmers and we are determined to contribute our best and stand with them in every possible way. So far, an amount of Rs… pic.twitter.com/rcEJ7bx81E
— ANI (@ANI) February 23, 2024
उन्होंने कहा कि ‘साल 2023-24 में किसानों को मुआवज़े के रूप में 297 करोड़ रुपये किसानों के खातों में दिए गए हैं। इसी साल में 52 हज़ार एकड़ ऐसे खेतों का सुधार किया गया है जहां का पानी खारा था। इस काम पर 80 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किये गए हैं।’ इसके पहले आज शुक्रवार को ही हरियाणा के अंबाला ज़िले की पुलिस ने किसान नेताओं और पदाधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी हालांकि कुछ देर बात पुलिस ने ये आदेश वापस ले लिया।