अमेरिका और ब्रिटेन के द्वारा हुवे हमले पर हुती ने दिया जवाबी हमले की चेतावनी
आदिल अहमद
डेस्क: अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से हाल में यमन की 13 जगहों के 36 ठिकानों पर हमले करने के बाद हूती विद्रोहियों ने जवाबी हमले की चेतावनी दी है। ईरान समर्थित हूतियों के हमलों से लाल सागर में शिपिंग कंपनियों का कामकाज रुक गया है। इस मार्ग से 15 फीसदी अंतरराष्ट्रीय कारोबार होता है।
अमेरिकी ने सीरिया और इराक में 85 ठिकानों पर हमला किया है। कथित तौर पर ईरान से समर्थन हासिल करने वाले हूती विद्रोही नवंबर के मध्य से लेकर अब तक लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय और व्यापारिक जहाज़ों पर तीस से अधिक हमले कर चुके हैं।
इन हमलों के ख़त्म होने के कोई आसार भी नज़र नहीं आते। 23 जनवरी को संवाददाताओं से बातचीत में अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा कि वो लाल सागर और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा तय करने और इन हमलों का जवाब देने के लिए कुछ और उपाय करने को तैयार हैं।