यदि आप भी घर पर बनाना चाहते है गुलाब जल, तो नोट कर लें ये तरीका
शिखा प्रियदर्शिनी
डेस्क: गुलाब न सिर्फ खूबसूरत और खुशबूदार होता है, बल्कि इसका पानी भी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल टोनर, फेस पैक, स्क्रब या यहां तक कि मिठाइयों में भी किया जा सकता है। वैसे तो आप मार्केट से गुलाब जल बहुत आराम से खरीद सकते हैं। लेकिन घर पर बना गुलाब जल शुद्ध और ज्यादा ताजा होता है। इसलिए आज हम आपको होममेड गुलाब जल बनाने की विधि यहां डिटेल में बता रहे हैं।
गुलाब जल बनाने के लिए आप ताजे गुलाब की पंखुड़ियां, पानी, बर्तन, छन्नी व साफ़ कांच की बोतल ले। उसके बाद एक बर्तन में पानी गर्म करें, उबाल आने से पहले ही आंच बंद कर दें। अब गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डाल दें। फिर बर्तन को ढक्कन से ढक कर ऊपर से एक थाली रखें और इसपर बर्फ के टुकड़े रख दें। 15-20 मिनट तक भाप उठने दें। फिर पंखुड़ियों से रंग निकलने के बाद पानी को ठंडा होने दें। अब पानी को छान लें और गुलाब जल को साफ कांच की बोतल में भर दें।
आपको बता दे कि गुलाब की पंखुड़ियां जितनी ज्यादा होंगी, गुलाब जल उतना ही सुगंधित होगा। गुलाब जल को ठंडी, अंधेरी जगह में स्टोर करके एक हफ्ते से 10 दिनों तक यूज कर सकते हैं। गुलाब जल में थोड़ी सी लैवेंडर ऑयल डालकर इसे और भी सुगंधित बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहाँ दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। PNN24 news इसकी पुष्टि नहीं करता है। अतः इसको प्रयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले।