केंद्र सरकार के खिलाफ कर्णाटक और केरल के मुख्यमंत्री का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, बोले सिद्धारमैया ‘सरकार 100 रूपये टैक्स में हमे सिर्फ 13 रूपये देती है’
आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के जंतर मंतर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केरल के मुख्यमंत्री पी0 विजयन अपने मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण के इन राज्यों की मांग है कि केंद्र संविधान के नियमों के मुताबिक़ राज्य को पर्याप्त वित्तीय संसाधन मुहैया कराए।
सीएम सिद्धारमैया ने प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘टैक्स के योगदान के मामले में कर्नाटक नंबर दो पर है। कर्नाटक चार लाख 30 हज़ार करोड़ का टैक्स देता है। वहीं टैक्स देने के मामले में नंबर वन राज्य महाराष्ट्र है। अगर हम 100 रुपये का टैक्स भारत सरकार को जुटा कर दे रहे हैं तो हमें बदले में केंद्र सरकार से 12-13 रुपये ही मिलते हैं।’
#WATCH | During their protest against the central government at Delhi's Jantar Mantar, Karnataka CM Siddaramaiah says "Karnataka is number two as far as tax collection is concerned, Maharashtra is number one. As a matter of fact, this year Karnataka is contributing more than Rs… pic.twitter.com/cASQk5TP8e
— ANI (@ANI) February 7, 2024
तमिलनाडु सरकार भी इसे लेकर प्रदर्शन कर सकती है। यहां सत्तारूढ़ डीएमके के कार्यकर्ता पहले से ही केंद्र सरकार के दफ़्तरों के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण के पांच राज्यों में से तीन राज्यों की मांग लगभग एक जैसी है। सोशल मीडिया में इसे लेकर ‘माई टैक्स, माई राइट’ यानी मेरा टैक्स मेरा अधिकार’ जैसा कैंपेन हैशटैग भी चल रहा है।