बोले मनोज सिन्हा ‘पीएम की दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त 2019 को एक ऐसा फ़ैसला हुआ, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों की 7 दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद से मुक्त कर दिया’
निसार शाहीन शाह
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू में हैं। यहां वो 32 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। ये परियोजनाएं शिक्षा, रेलवे, सड़क के क्षेत्र से जुड़ी हैं। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, जम्मू हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे।
जम्मू में एक सार्वजनिक समारोह में एलजी मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त 2019 को एक ऐसा फ़ैसला हुआ, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर इसे सामाजिक-आर्थिक विकास के रोल मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रयास हुआ है।’
उन्होंने कहा कि ‘24 अप्रैल 2022 को जब प्रधानमंत्री जब पल्ली आए थे 21 हज़ार करोड़ की परियाजनाओं का शिलान्यास किया था। आज जब वो हमारे बीच हैं तो 32247 हज़ार करोड़ रूपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में विकास के इतने बड़े कार्यक्रम कभी नहीं हुए।’