लोकसभा में ओवैसी ने कहा ‘बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी, बाबरी मस्जिद जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद..! क्या मैं बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का स्पोक्स पर्सन हूँ..?’ देखे ओवैसी का लोकसभा में पूरा भाषण
तारिक़ खान
डेस्क: गुरुवार को सदन में चर्चा के दौरान एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने पर ऐतराज़ जताते हुवे कहा कि बाबरी मस्जिद थे, है और रहेगी, मैं बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का स्पोक्स पर्सन हु क्या?
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे गुट कह रही है कि जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई, तब तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे और कहा था कि मुझे डिस्टर्ब मत करो मैं पूजा कर रहा हूं। और जिसने रथ यात्रा निकाली, इन दोनों को मोदी सरकार ने देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया है।’
BABRI MASJID की शहादत पर Lok Sabha में ख़िताब, Babri Masjid थी, है और रहेगी। बाबरी मस्जिद ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद pic.twitter.com/gFldb5PMGy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 10, 2024
उन्होंने कहा, ‘16 दिसम्बर 1992 को इसी लोकसभा ने बाबरी मस्जिद के गिराए जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया था। जबकि यह मोदी हुक़ूमत, 6 दिसम्बर 1992 को जो कुछ हुआ उसका जश्न मना रही है। क्या ये सरकार 22 जनवरी का पैगाम देकर ये बताना चाहती है कि एक मजहब को मानने वालों को दूसरे मजहब को मानने वालों पर कामयाबी मिली? क्या इसकी संविधान इजाज़त देता है। क्या भारत सरकार का कोई मजहब है? ऐसा करते हुए देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देना चाहते हैं?’
उन्होंने कहा, ‘1949 में धोखा हुआ, 86 में धोखा हुआ, 92 में धोखा हुआ और 2019 और 2022 में भी हमको धोखा दिया जा रहा है। और अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुसलमानों को हमेशा ये कहा गया कि तुमको भारत का नागरिक बरकरार रहने के लिए क़ीमत चुकानी पड़ेगी। हम पर इल्ज़ाम लगाया गया। क्या मैं बाबर का स्पोक्स पर्सन हूं, जिन्ना स्पोक्स पर्सन हूं, क्या मैं औरंगज़ेब का स्पोक्स पर्सन हूं?’ अंत में उन्होंने कहा, ‘जिस जगह मस्जिद थी, है और रहेगी, बाबरी मस्जिद है और रहेगी। बाबरी मस्जिद ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद और भारत ज़िंदाबाद।’