रघुवरगंज में रेलवे अंडरपास का हुआ वर्चुअली लोकार्पण
रेयाज अहमद
गाजीपुर (मुहम्मदाबाद यूसुफपुर): सरकार द्वारा नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थानीय विकासखंड अंतर्गत रघुवरगंज बनवा ढाला में वर्चुअली अंडरपास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गण मान्य नागरिक व हजारों की तायदाद में लोग उपस्थित थे।
41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसी क्रम में रघुवरगंज में भी बनवा ढाला में सुबह लगभग 11 बजे रेलवे अंडरपास का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता व नागरिक गण उपस्थित रहे ।इस संदर्भ में एक सभा का भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता पियूष राय थे। सभा की अध्यक्षता विरेन्द्र राय तथा संचालन राम जी गिरी ने किया। इसके अतिरिक्त सभा में रेलवे प्रबंधक यूसुफपुर आलोक कुमार यादव, सीनियर डीईएन वाराणसी सत्यम कुमार सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र राय, दिपू वर्मा, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, उप जिला अधिकारी मनोज कुमार पाठक भी उपस्थित थे।