पढ़ें पुलिस बोर्ड ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा में पेपर लीक की ख़बरों पर क्या दिया बयान
तारिक़ खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 60244 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती निकाली थी जिसके लिए लिखित परीक्षा 17-18 फ़रवरी को हुई। परीक्षा के बाद ही कई ज़िलों से ऐसी ख़बरें सामने आने लगीं कि इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया। हालांकि इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी।
बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी।
अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
इस मामले पर अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि पुलिस की मदद से इस तरह के दावों की जांच की जाएगी। बोर्ड ने एक्स पर लिखा- “बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित ख़बरों को बोर्ड द्वारा गहनता से यूपी पुलिस की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी। अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।”
यूपी पुलिस का कहना है कि बीते तीन दिन में 244 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, इन लोगों पर फ़र्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का आरोप है। यूपी पुलिस का कहना है कि ये गिरफ़्तारियां 15 से 18 फ़रवरी के बीच हुई हैं।