भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ मिजोरम विधानसभा में हुआ प्रस्ताव पारित
मो0 शरीफ
डेस्क: मिजोरम विधानसभा ने भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। विधानसभा ने केंद्र से भारत और म्यांमार सीमा पर बाड़ेबंदी और पड़ोसी देश म्यांमार से मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को खत्म करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, विधानसभा ने केंद्र से भारत और म्यांमार सीमा पर बाड़ेबंदी और पड़ोसी देश म्यांमार से मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को खत्म करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा है। राज्य के गृह मंत्री के। सपदांगा द्वारा पेश प्रस्ताव में केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया कि ‘विभिन्न देशों में विभाजित ज़ो जातीय लोग एक प्रशासनिक इकाई के तहत एकीकृत हों।’
सपदांगा ने कहा कि ज़ो लोग सदियों से मिजोरम और म्यांमार की चिन पहाड़ियों में बसे हुए हैं और कभी अपने प्रशासन के तहत एक साथ रहते थे। अंग्रेजों ने भारत-म्यांमार सीमा बनाई और उनकी जमीन को दो देशों में बांट दिया। उन्होंने जोड़ा कि भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाना या एफएमआर को खत्म करना ज़ो जातीय लोगों को अस्वीकार है।