तमिलनाडु में भाजपा को झटका, मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने कहा ‘भाजपा के लिए दरवाज़े बंद कर दिए है’
मो0 कुमेल
डेस्क: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि उसने भाजपा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। अन्नाद्रमुक ने कहा है कि अब भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका हम खुल के विरोध करते है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद कि ‘भाजपा के दरवाजे अन्नाद्रमुक के लिए खुले हैं’, पार्टी के वरिष्ठ नेता डी0 जयकुमार ने बुधवार को कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता ने अपनी पार्टी का रुख बता दिया है। जहां तक हमारी पार्टी के रुख की बात है तो भाजपा कभी दोस्त थी। पर अब यह एक ऐसी पार्टी है जिसका हम खुलकर विरोध करते हैं।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के। अन्नामलाई का नाम लिए बिना अन्नाद्रमुक नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने द्रविड़ दिग्गज सीएन अन्नादुरई और दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे0 जयललिता को उन्होंने नीचे दिखाया। उनकी पार्टी के इस बात की निंदा करने के बावजूद ने इन बड़े नेताओं की आलोचना जारी रखी थी।