इंडो नेपाल सीमा के बसही में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर मौजूद 49वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन बुधवार को किया गया।
बता दें संपूर्णानगर के इंडो नेपाल सीमा के बसही में तैनात 49 वाहिनी एसएसबी के जवानों के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें एसएसबी एवं हरिशंकर शिक्षक सेवा संस्थान संपूर्णानगर नगर के द्वारा 15 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सिलाई का प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान 106 बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण एवं 17 बालिकाओं को बेसिक ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया गया है जिसका समापन आज किया गया।
समापन समारोह में 49वीं वाहिनी उप कमांडेंट अमनदीप सिंह एवं बसही कंपनी कमांडेंट अभिजीत दास व ग्राम प्रधान अब्दुल रहीम कृष्णानगर समवाय तथा अन्य एसएसबी कार्मिक तथा ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , महिलाओं को सीएपीएफ में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।