सपा नेता आज़म खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश यादव ‘आज़म खान के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, वो इतनी तकलीफ और परेशानी में हैं, क्या सरकार यही तकलीफ और परेशानी देना चाहती है’
तारिक़ खान
डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़म ख़ान से जेल में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुवे अखिलेश यादव ने कहा है कि आज़म खान के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। वो इतनी तकलीफ और परेशानी में हैं, क्या सरकार यही तकलीफ और परेशानी देना चाहती है।
VIDEO | Here’s what Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said after meeting party leader Azam Khan at Sitapur District Jail.
“I met him (SP leader Azam Khan) today. Jail is jail and it has its own difficulties. We believe that he will get justice soon.”
(Full… pic.twitter.com/of6xptYeEv
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
आज़म ख़ान इस वक्त उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में हैं। रामपुर में फर्ज़ी आयु प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट से सज़ा मिलने के बाद आज़म ख़ान को सीतापुर जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था। वहीं उनकी पत्नी तज़ीन फातमा रामपुर जिला जेल में हैं। परिवार के तीनों सदस्य इस वक्त अलग-अलग जेल में हैं।
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं अभी मिलकर आ रहा हूं। जेल तो जेल ही है। अकेलेपन में कोई रहे और जेल की अपनी परेशानियां होती हैं। वो तो फेस करनी पड़ती हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। आदरणीय मोहम्मद आज़म ख़ान साहब के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। ये भी अमानवीय एक्टिविटी है सरकार की, परिवार एक साथ नहीं है। जब परिवार को सजा मिली है, तो कहीं आपको ऐसा देखने को नहीं मिला होगा कि परिवार के लोगों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हो।’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘कम से कम सरकार को ये दृष्टिकोण रखना चाहिए कि परिवार एक साथ रहे। वो इतनी तकलीफ और परेशानी में हैं, क्या सरकार यही तकलीफ और परेशानी देना चाहती है। वो भी झूठे मुकदमे लगना, सरकार ये कहती है कि दुनिया में उनकी पार्टी सबसे बड़ी है, लेकिन जो लग रहा है भारतीय जनता पार्टी विश्व रिकॉर्ड नहीं बल्कि उससे ऊपर चले गए हैं। ये झूठे मुकदमों का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं।’