हरियाणा में भाजपा सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, जेजेपी के 5 विधायको ने किया वाकआउट, मनोहर लाल खट्टर ने छोड़ी विधानसभा की सदस्यता
शफी उस्मानी
डेस्क: हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत जीत लिया है। जेजेपी ने अपने 10 विधायकों को व्हिप जारी कर के वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा था। हालांकि, जब विश्वास मत का मुद्दा उठाया गया, तो पार्टी के पाँच विधायक सदन से बाहर गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विश्वास मत पर क़रीब दो घंटे लंबी चर्चा हुई। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी है। वे करनाल से विधायक थे। मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफ़ा सौंप दिया था।
#WATCH | CM Nayab Singh Saini-led Haryana Government wins the Floor Test in the State Assembly. pic.twitter.com/0D78XmtbqQ
— ANI (@ANI) March 13, 2024
इसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। मंगलवार शाम ही नायब सैनी ने पाँच मंत्रियों के साथ शपथ ली। हालांकि, इस सरकार में बीजेपी की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का कोई भी सदस्य शामिल नहीं किया गया है, जबकि खट्टर सरकार में दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे।
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिला हुआ है। इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा भी बीजेपी के पक्ष में हैं। जेजेपी के सदन में 10 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के 30 विधायक और इंडियन नेशनल लोक दल का एक विधायक है।