भाजपा सांसद और प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वापस लिया उन्होंने अपनी उम्मीदवारी, बोले ‘एडिटेड है वीडियो जो डीप-फेक, एआई तकनीक से बना है, एफ़आईआर करवा दिया है’
फारुख हुसैन
डेस्क: यूपी के बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो वायरल होने के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का एलान किया है। उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीपफेक एआई तकनीक से बनाया गया है। मैंने एफ़आईआर दर्ज करवा दी है।’
उन्होंने लिखा है कि ‘इसके संदर्भ में मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवाई जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा।’ उपेंद्र सिंह रावत को कुछ दिनों पहले बीजेपी ने बाराबंकी से टिकट दी थी। मगर टिकट दिए जाने के बाद एक वीडियो वायरल हुआ।
मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024
वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे शख़्स उपेंद्र सिंह रावत हैं। इस वीडियो में दिख रहा शख़्स एक महिला के साथ नज़र आ रहा है। उपेंद्र सिंह रावत दूसरे ऐसे बीजेपी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने टिकट मिलने के बाद अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले आसनसोल से पवन सिंह को बीजेपी ने टिकट दी थी। मगर पवन सिंह ने भी चुनाव लड़ने से इनकार किया था। पवन सिंह ने लिखा था, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’