पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली हुवे कांग्रेस में शामिल
मो0 सलीम
डेस्क: बीएसपी से बाहर किए गए दानिश अली बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दानिश अली वही सांसद हैं जिनके लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद दानिश अली को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, ‘आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ़ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं। अपनी भविष्य की राजनीतिक यात्रा के लिए मैंने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का यह अहम फैसला लिया है।’
VIDEO | Danish Ali (@KDanishAli), who was suspended from the BSP last year, joins Congress in Delhi. pic.twitter.com/Ol2Sd4aBLZ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
दानिश अली बीते लोकसभा चुनाव में बीएसपी की टिकट पर अमरोहा से सांसद बने थे। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने बीती दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दानिश अली को निलंबित कर दिया था। उस समय से ही दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जारी थीं।