21 राशि गोवंश सहित लंका पुलिस ने पकड़ा डीसीएम, चालक और मालिक हुवे फरार

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी लंका पुलिस ने एक डीसीएम से 21 राशि गोवंश बरामद किया है। यह गोवंश तस्करी कर बिहार ले जाए जाने की संभावना जताया जा रहा है। जाम आदि का फायदा उठा कर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस वाहन स्वामी की तलाश कर रही है। बरामद गौवंश में 9 मृत स्थिति में मिले है।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, अपने साथ उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, मनोज कुमार राजपूत, हे0का0 श्री प्रकाश यादव, का0 ऋषिकेश राय, चन्दन पाण्डेय, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रेमचन्द मौर्या, रोशन कुमार, हरिनिवास सहित वाहन चेकिंग कर रहे थे। दौरान चेकिंग वाहन संख्या JH03R6104 बड़ी तेज गति से सामने से गुजरी, शक होने पर वाहन उपरोक्त को रुकने का इशारा किया गया मगर चालक वाहन तेज़ी के साथ लेकर डाफी की तरफ भागा। पुलिस टीम ने पीछा किया और डाफी टोल प्लाजा के पास वाहन को रुकवाया जहाँ जाम व अन्य गाड़ियों की आड़ में मौका पाकर ड्राइवर वाहन से उतरकर फरार हो गया। मौके पर खड़ी करायी गयी गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में क्रूरतापूर्ण ढ़ंग से गोवंशीय जानवर लदे पाये गए।

अन्दर की स्थिति इस तरह थी कि एक-दूसरे पर जानवर चढ़े हुए थे। जाम की स्थिति को देखते हुए वाहन को दूसरे तरफ खींचवाकर ले जाया गया जहाँ जानवरों को (जिसमें से आधे अर्द्ध-विक्षिप्तावस्था में थे) धीरे-धीरे उतरवाकर पानी की व्यवस्था कराकर पिलवाया गया। गणना की गयी तो कुल 21 गोवंशीय जानवर बरामद हुए जिसमें से 08 गाय व 13 बैल थे। पशुपालन विभाग व नगर निगम के पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा परीक्षण किया गया तो 02 गाय और 07 बैल कुल 09 मृत अवस्था में पाये गये। अन्य जानवरों को जो अस्वस्थ थे, डाक्टर अजय सिंह, नगर निगम व डाक्टर दिनेश कुमार, एल0ई0ओ0 बीएचयू एवं डाक्टर लवलेश सिंह बी0ओ0 विद्यापीठ, पशु चिकित्सक के सहयोग से दवा-इलाज कराया जा रहा है।

मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के उपरान्त नियमानुसार गड्ढा खुदवाकर नमक की बोरियां एवं गंगाजल डलवाकर अन्तिम संस्कार किया गया। बरामद जीवित गोवंशों को उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था हेतु गोशाला में व्यवस्था करायी जा रही है। वाहन को कब्जा पुलिस लेकर सीज किया गया तथा मौके से फरार ड्राइवर एवं मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया जिनकी तलाश जारी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *