दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा ‘सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार करना प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की राजनैतिक साजिश’
तारिक़ खान
डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘ऐसी ख़बर आ रही है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट कर लिया है। ये बिलकुल साफ था। जितनी भारी संख्या में पुलिस आई थी। जितनी भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल यहां तैनात थे कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट करने के लिए आ रही है।’
उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल का गिरफ़्तार होना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक राजनीतिक साजिश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अगर किसी एक नेता से डर लगता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। ’दो साल में जबसे इस केस की जांच चल रही है तबसे एक रुपये की भी रिकवरी ईडी या सीबीआई नहीं कर पाई है। इस केस में पांच सौ से ज़्यादा अफसर लगे हुए हैं। हज़ार से ज़्यादा छापे मारे गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के घर, उनके दफ़्तरों में हर जगह छापे मारे गए।’
We have moved the Supreme Court for quashing the arrest of Delhi CM @ArvindKejriwal, by ED. We have asked for an urgent hearing by the Supreme Court tonight itself.
— Atishi (@AtishiAAP) March 21, 2024
उन्होंने कहा कि ‘लेकिन उसके बावजूद आज तक एक रुपया नहीं मिला है। तो आज लोकसभा का चुनाव अनाउंस होने के बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी एक राजनीतिक साजिश है। लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक इंसान नहीं हैं।’ आतिशी ने कहा, ‘वह एक विचार हैं। अगर आपको लगता है कि आप एक अरविंद केजरीवाल को ख़त्म करके एक विचार को ख़त्म कर सकते हैं तो आपको ग़लत लगता है।’
#WATCH | AAP leader Atishi says, "We have received news that ED has arrested Arvind Kejriwal… We have always said that Arvind Kejriwal will run the govt from jail. He will remain the CM of Delhi. We have filed a case in the Supreme Court. Our lawyers are reaching SC. We will… pic.twitter.com/XWQJ1D6ziR
— ANI (@ANI) March 21, 2024
आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ़्तारी को रद्द कराने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हमने सुप्रीम कोर्ट से आज रात जल्द सुनवाई की मांग की है।’