बोले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ‘क्या भाजपा नेता बतायेगे कि कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को जेल जबकि इसी मामले में शरत रेड्डी को बेल क्यों मिली
मो0 कुमेल
डेस्क: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी के नेताओं से पूछा है कि कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को जेल जबकि इसी मामले से जुड़े शरत रेड्डी को बेल क्यों मिल गई। तानाशाह सरकार ने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया है।
गोपाल राय ने कहा, ‘जिस तरह से तानाशाह सरकार ने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया है। उसके ख़िलाफ़ पूरे दिल्ली के अंदर आक्रोश है। पहले दिन से भाजपा के नेताओं को पता है कि लोगों के अंदर बहुत गुस्सा है और पहले दिन से ही बीजेपी के नेता और मंत्री पुलिस के पीछे छुप रहे हैं। कोई ये जवाब देने के लिए सामने नहीं आ रहा है कि आखिर एक ही आरोप में अरविंद केजरीवाल को जेल हो गई और शरत रेड्डी को बेल हो गई। ये खेल क्या है?’
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Gopal Rai says, "…The people of Delhi are not able to understand how Arvind Kejriwal was sent to jail and Sharad Reddy was granted bail when both were booked under the same charges…The people of Delhi will continue to fight for Arvind… pic.twitter.com/8pKRD1tNCs
— ANI (@ANI) March 26, 2024
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोग पीएम मोदी और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि आखिर केजरीवाल को जेल, शरत रेड्डी को बेल…। ये कौन सा है खेल।’। शरत रेड्डी को कथित शराब घोटाला मामले में इडी ने गिरफ़्तार किया था लेकिन बाद में वो इसमें गवाह बन गए। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक बयान में कहा था, ‘शरत रेड्डी ने बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में करोड़ो रुपये दिए हैं।’