ईडी ने अदालत से कहा ‘शराब घोटाले मामले में मुख्य षड़यंत्रकर्ता है अरविन्द केजरीवाल’
सारा अंसारी
डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘शराब घोटाला मामले में मुख्य ‘षड्यंत्रकर्ता’ हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एजेंसी ने राउज एवेन्यू अदालत से केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगी है।
ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा को बताया कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और इसे लागू करने के बदले ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपये मिले हैं। एजेंसी की तरफ़ से कोर्ट में पेश होते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे।
#WATCH | Enforcement Directorate produces Delhi CM Arvind Kejriwal before Rouse Avenue court following his arrest yesterday pic.twitter.com/xet3JmDjwc
— ANI (@ANI) March 22, 2024
उन्होंने ये भी अदालत में कहा कि हवाला रूट से हासिल 45 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया। अरविंद केजरीवाल को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया गया। एएजी ने अदालत को बताया, ‘हमने 10 दिन की हिरासत के लिए आवेदन दिया है।’ वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ एजेंसी के पास सीधा कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि वो ट्रायल अदालत के समक्ष रिमांड प्रक्रिया के ख़िलाफ़ अर्जी दायर करेंगे।