चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा के दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया
आफताब फारुकी
डेस्क: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा के दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एनडीटीवी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा कि सावधानीपूर्वक जांच करने पर टिप्पणियां अमर्यादित और गलत पाई गईं, और प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन हैं। श्रीनेत और घोष को शुक्रवार शाम 5 बजे तक यह बताने का समय दिया गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। ईसीआई ने कहा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने की स्थिति में यह माना जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि ‘आप 29 मार्च, 2024 शाम पांच बजे तक बताएं कि आपके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों न की जाए। अगर आपकी ओर से तय समयसीमा में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है तो ये माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ नहीं कहना है। और चुनाव आयोग इस दिशा में उचित कार्रवाई करेगा।’