जर्मनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर दिया बयान, भारत ने जताया विरोध, ‘आप’ ने किया जर्मनी के बयान का समर्थन
मो0 सलीम
डेस्क: अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक देश होने के नाते उन्हें उम्मीद है कि केजरीवाल को निष्पक्ष और तटस्थ सुनवाई का मौक़ा मिलेगा। उनके इस बयान से नाराज़ भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह नई दिल्ली स्थित जर्मन दूतावास मिशन के उप प्रमुख जॉर्ज एन्ज़वीलर को बुलाकर उन्हें भारत के विरोध से अवगत कराया।
उसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। अब आम आदमी पार्टी के तरफ से इसके ऊपर प्रतिक्रिया दिया है और जर्मनी के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का बयान उचित बताया है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान का समर्थन किया है।
Germany @GermanyDiplo has simply reiterated basic principles of Natural Justice & Democracy. This is being said by all democratic Nations for decades.
Why is BJP so touchy ? https://t.co/8PnuMDjRwc
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 23, 2024
उन्होंने लिखा, ‘जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने प्राकृतिक न्याय और लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को सरलता से दोहराया है। यह बात सभी लोकतांत्रिक देश दशकों से कहते आ रहे हैं। भारद्वाज ने लिखा, “बीजेपी इसे लेकर इतनी संवेदनशील क्यों है?’