हिजबुल्लाह ने इसराइल के शहरों पर दागे कई राकेट
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह ने कहा है कि उसने उत्तरी इसराइल में स्थित शहर किरयेत शमोना और इसके नज़दीक मौजूद आर्मी बेस पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। ऑनलाइन नज़र आ रहे वीडियो और तस्वीरों में कम से कम दो इमारतों को नुकसान होता दिख रहा है।
हिज़बुल्लाह का कहना है कि ये हमले उसने इसराइली एयर स्ट्राइक्स के जवाब में किए हैं। इससे पहले इसराइल ने दक्षिणी लेबनान के नबातिह पर हवाई हमले किए थे। इस हमले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की सूचना है।
At least seven killed in Israeli strike on Southern Lebanon, two security sources to Reuters https://t.co/apdTpeOjoL pic.twitter.com/5fQiLSN76v
— Reuters (@Reuters) March 27, 2024
समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ये हमले दक्षिणी लेबनान के हेब्बारियेह गांव में इस्लामिक समूह के आपातकालीन और राहत केंद्र को निशाना बनाकर किया गया है। मंगलवार को उत्तर-पूर्वी लेबनान में हुए इसराइली हवाई हमले में हिज़बुल्लाह के तीन चरमपंथियों की मौत हुई थी।