अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को भारत ने कहा ‘बेतुका’
ईदुल अमीन
डेस्क: अरुणाचल प्रदेश पर हाल ही में चीन के किए दावे को भारत के विदेश मंत्रालय ने ‘बेतुका’ बताया है। विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर ये कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा, जिसे कभी अलग नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की ओर से ये बयान, चीन की सेना के अरुणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताए जाने के दो दिन बाद आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से दिए गए बयान को देखा, जिसमें भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर बेतुका दावा किया गया था। इस आधारहीन मुद्दे को दोहराने से इसे वैधता नहीं मिल जाएगी। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।’
Our response to media queries on comments made by the Spokesperson of the Chinese Defence Ministry regarding Arunachal Pradesh:https://t.co/tCzhr8MG3C pic.twitter.com/MS86ssZbM9
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 19, 2024
बयान में कहा है कि ‘अरुणाचल के लोगों को हमारे (भारत) विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिलना आगे भी जारी रहेगा।’ समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रणधीर जायसवाल से पिछले सप्ताह चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शियाओगांग की ओर से पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश गए थे। यहां उन्होंने एक रोड टनल का उद्घाटन किया था। इस पर प्रतिक्रियास्वरूप झांग ने एक बयान में कहा था कि ‘भारत को ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए जिससे सीमा विवाद और उलझे।’