बोले जयराम रमेश ‘हम ईवीएम के नही बल्कि उसके साथ होती छेड़छाड़ के खिलाफ है’
आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पूरा होने के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि वे ईवीएम के नहीं बल्कि उससे होने वाली छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ हैं। इस कॉन्फ्रेन्स के दौरान जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,300 किलोमीटर लंबी रही और देश के 106 ज़िलों से होकर गुजरी।
आज मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जयराम रमेश ने कहा, ‘19 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान सभी दलों ने इस मामले पर बात की थी। सभी ने ये कहा कि वे ईवीएम के नहीं बल्कि उसके साथ होने वाली छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ हैं।’ लोग मानते हैं कि हमें ईवीएम के ख़िलाफ़ होना चाहिए, लेकिन यह हमारा रुख़ नहीं है।
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, "During the INDIA alliance meeting held on December 19 2023, all parties discussed that we are not against EVM but against manipulation EVM…We are not asking to go back to paper ballot, we just request VVPAT to be matched 100%" pic.twitter.com/t5aIgRPVkO
— ANI (@ANI) March 17, 2024
उन्होंने कहा, ‘हम नहीं कह रहे हैं कि पेपर बैलेट पर वापस जाइए। हम कह रहे हैं ईवीएम इस्तेमाल करिए, पर 100 प्रतिशत वीवीपैट हो, ताकि मतदाताओं को विश्वास हो।’ इस कॉन्फ्रेन्स के दौरान जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,300 किलोमीटर लंबी रही और देश के 106 ज़िलों से होकर गुजरी। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर के थौबल से शुरू हुई और 16 मार्च को मुंबई में ख़त्म हुई।