केजरीवाल ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस अफसर को हटाने की किया मांग, अदालत ने शिकायत पर उनके आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को सुरक्षित रखने का हुक्म
सारा अंसारी
डेस्क: केजरीवाल ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के अफसर को हटाने की मांग की थी। केजरीवाल का कहना है कि पुलिस अफसर बेवजह सख़्त हैं। केजरीवाल की ओर से ये आवेदन शुक्रवार को दिया गया था। उसमें ईडी की ओर से उन्हें हिरासत में लिए जाने का भी विरोध किया गया था।
अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर उनके आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को सुरक्षित रखने को कहा है। केजरीवाल की सुरक्षा के लिए एसीपी एके सिंह को तैनात किया गया है। स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने कहा, ‘आरोपी (केजरीवाल) ने आवेदन दिया है कि उन्हें कोर्ट में लाने के लिए जो सुरक्षा कर्मचारी/प्रभारी लगाया गया है वो बेवजह सख़्त है।
केजरीवाल ने कहा है कि अफसर ने कोर्ट रूम के चारों ओर खड़े लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा में भी सिंह को लगाया गया था। उन पर सिसोदिया को गर्दन से पकड़ कर ले जाने का आरोप था। सिसोदिया ने सिंह के इस कथित दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज कराई थी।