रामलीला मैदान में आयोजित रैली में बोले खरगे ‘भाजपा और संघ ज़हर जैसे’
आदिल अहमद
डेस्क: नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से कहा है कि ये उन्हें तय करना होगा कि आपको लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही। उन्होंने भाजपा और संघ की तुलना ज़हर से करते हुवे कहा कि अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जायेगे।
इस रैली में खड़गे ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी और आरएसएस प्वॉइज़न (ज़हर) की तरह है। अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जाएंगे। जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं, उन्हें इस देश से बाहर निकालने की ज़रूरत है। संविधान है, तो आपको रिज़र्वेशन है, आपको मूलभूत अधिकार मिलेगा। अगर संविधान नहीं होगा, तो ये सब ख़त्म हो जाएगा।’
#WATCH | Delhi: Addressing the INDIA alliance rally at Ramlila Maidan, Congress President Mallikarjun Kharge says, "You have to decide if you want democracy or dictatorship… Those who support dictatorship need to be kicked out of the country… BJP and RSS are like poison. You… pic.twitter.com/wdisE7HQpU
— ANI (@ANI) March 31, 2024
उन्होंने कहा कि ‘अगर बीजेपी को संविधान बनाने का मौक़ा मिलता तो, महिलाओं को वोट डालने का अधिकार ही नहीं मिलता। हमने तो देश की आज़ादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी शहीद हो गईं। राजीव गांधी शहीद हो गए, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।’