केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोली महबूबा मुफ़्ती ‘जब से बीजेपी की सरकार बनी है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, जितने भी मुजरिम लोग हैं, वो बीजेपी के अंदर चले जाते हैं तो उनका जुर्म खत्म हो जाता है’
आदिल अहमद
डेस्क: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो मुजरिम हो उसे जेल में होना चाहिए, और निर्दोष को बाहर। लेकिन भाजपा सरकार में भ्रष्ट मुजरिम भाजपा में चले जाते है उनका जुर्म खत्म हो जाता है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो मुजरिम हो उसे जेल में होना चाहिए और जो निर्दोष है, उसे बाहर होना चाहिए, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, जितने भी मुजरिम लोग हैं, वो बीजेपी के अंदर चले जाते हैं तो उनका जुर्म खत्म हो जाता है।’
VIDEO | Here’s what JKPDP president Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) said on the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by ED.
“Ever since BJP has come to power in the Centre, they have sent several opposition leaders to jail, be it Delhi CM Arvind Kejriwal or Jharkhand CM Hemant… pic.twitter.com/9BVvspzcYu
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
उन्होंने कहा, ‘जितने भी मासूम लोग हैं, जैसे केजरीवाल हैं, हेमंत सोरेन साहब या जितने भी विपक्ष के लीडर हैं, वो सब मासूम हैं। उसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जो भी बीजेपी में नहीं जाता है, वो जेल चला जाता है। ये जो 400 पार की बात करते हैं, मुझे लगता है कि असल में ये 200 सीट तक भी नहीं पहुंचेंगे। इस लिए इनकी कोशिश है कि जितने भी विपक्ष के लीडर हैं..। कांग्रेस के जो पैसे हैं, अकाउंट हैं, वो फ्रीज कर दिए।’
उन्होंने कहा कि ‘चुनाव से पहले ही विपक्ष को हर तरीके से ये खत्म करना चाहते हैं। इसलिए इसकी जितनी भी आलोचना हो, होनी चाहिए। चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम बन चुका है। ईडी ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है।’