कातिल रिश्ते: देवर और भाभी का इश्क ऐसा चढ़ा परवान कि विवाहिता ने आशिक देवर के साथ मिल कर अपने सुहाग की ले लिया जान, कहा हार्ट अटैक से हुई मौत, मगर खुल गया ऐसे राज़
फारुख हुसैन
डेस्क: घर के अन्दर ही माँ बेटे जैसा देवर भाभी का पवित्र रिश्ता जब अवैध संबंधो में तब्दील हो जाए तो रिश्तो को कातिल बनने में वक्त कहा लगता है? जब सात जन्मो तक साथ निभाने का वायदा करने वाली पत्नी अपने पति को दगा देने लगे और देवर से इश्क कर बैठे तो इस जन्म में उसी सुहाग की कातिल बन जाती है, जिसके साथ 7 जन्म बिताने का वायदा करती है।
ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र में सामने आई है। जहाँ देवर भाभी का इश्क ऐसा कुर्बान चढ़ा कि भाभी के इशारे पर देवर ने अपने ही भाई का क़त्ल कर डाला और भाभी के साथ मिल कर भाई की हार्ट अटैक आने से मौत होना बता डाला। मगर पुलिस की पैनी नज़र आखिर कानून के शिकंजे में दोनों को ले ही आई और कत्ल का राज़ खुला। मामला महाराष्ट्र के अकोला स्थित तामसी ग्राम का है।
महाराष्ट्र के अकोला स्थित बालापुर के तामसी गांव में रहने वाले प्रमोद ने बड़े अरमानों से मंगला से शादी की थी। प्रमोद और उसकी पत्नी मंगला दोनों तामसी गांव के ईंट भट्टे पर काम करते थे। इसी दौरान मंगला का दिल अपने देवर पर आ गया और देवर का दिल अभी भाभी पर आ गया। मंगला का उसके देवर से अवैध संबंध हो गया। देवर भाभी के बीच अवैध संबंधों की जानकारी प्रमोद को हुई तो घर में झगड़े होने लगे। अब हालत ये थी मंगला किसी भी हालत में अपने देवर को छोड़ना नहीं चाहती थी। यही वजह थी कि दोनों ने मिलकर इस नाजायज़ रिश्ते में रोड़ा बने प्रमोद को ही रास्ते से हटाने की ठान ली।
प्लान के मुताबिक दोनों प्रमोद को लेकर गांव से दूर ईंट भट्टे पर गए। इसी का फायदा लेते हुए मंगला ने अपने अविवाहित देवर के साथ पति प्रमोद को मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया तो रिपोर्ट में कत्ल का खुलासा हो गया। रिपोर्ट के अनुसार प्रमोद की मौत गला घोटे जाने के कारण हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो राज़ फाश हो गया। पता चला कि दोनों ने ही अपने प्यार में पागल होकर पति को और भाई ने चचेरे भाई को मौत की नींद सुला दिया। रिश्ते ने ही रिश्तो का क़त्ल कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुवे अदालत में पेश किया जहाँ से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।