लोकसभा चुनावो की तैयारी पर बोले अखिलेश यादव ’80 हराओ, लोकतंत्र बचाओ के नारे सहित प्रदेश के हर एक गाँव में जायेगे’
मिस्बाह बनारसी
डेस्क: अखिलेश यादव बीते कुछ महीनों से पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय) को जोड़ने की बात कहते रहे हैं। आज आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया से बातचीत के दरमियान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गंठबधन के साथ-साथ पीडीए परिवार को विस्तार देने पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा। 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ संगठन के लोग गांव-गांव जाएंगे। इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है।’ सपा प्रमुख ने कहा कि नौजवानों ने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश और देश को भारतीय जनता पार्टी से बचाना है।
VIDEO | Here's what Samajwadi Party President Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said on party's preparations for the upcoming Lok Sabha elections.
"Samajwadi Party is making constant efforts to expand the INDIA alliance, along with PDA family. We are confident that BJP will be… pic.twitter.com/UKg2OmN2WQ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
अखिलेश बोले, ‘ये किसानों से वादा करके सत्ता में आए थे कि किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ी है और जिस तरह से किसानों के लिए संकट पैदा हुई है, लगातार नौजवान बेरोजगार होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, सब लीक हो रही हैं और जानबूझकर सरकार लीक करना चाहती है ताकि नौकरियां न देनी पड़े तो सोचिए नौजवानों का भविष्य क्या होगा?’