7 चरणों में चुनावो को लेकर विपक्ष ने उठाया सवाल, कहा इससे भाजपा को फायदा होगा, 3 या 4 चरण में हो सकते थे चुनाव
ईदुल अमीन
डेस्क: लोकसभा चुनावों की तारीख़ों की घोषणा और 7 चरणों में चुनाव कराये जाने को लेकर समूचे विपक्ष ने सवाल उठाया है। सभी ने 7 चरणों में होने वाले चुनाव पर गम्भीर सवाल उठाते हुवे कहा है कि यह चुनाव 3 या 4 चरणों में हो सकते थे। मगर 7 चरणों में चुनाव करवाया जा रहा है।
#WATCH | Bengaluru: On the announcement of Lok Sabha election dates, Congress President Mallikarjun Kharge says, "Seven (phases) means nearly all development work will be stopped and stopping for nearly 70-80 days means you can imagine how the country will progress because as per… pic.twitter.com/woIV2keITo
— ANI (@ANI) March 16, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सात चरणों में चुनाव कराने का मतलब है कि इस दौरान विकास के सभी कार्य ठप पड़ जाएंगे और 70-80 दिनों तक सारे कामकाज रुकने से आप कल्पना कर सकते हैं कि देश कैसे विकास करेगा क्योंकि चुनावी आचार संहिता के मुताबिक़ लोग इधर से उधर नहीं जाएंगे, माल की सप्लाई नहीं होगी, बजट आवंटन का खर्च नहीं हो पाएगा। इसलिए मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है। चुनाव तीन या चार चरणों में पूरे कराए जा सकते थे।’
#WATCH | On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, Karnataka Minister and Congress leader Priyank Kharge says, "Just like the last time, the Election Commission seems to have announced the dates in a manner PM Modi can get the maximum mileage to get the party's (BJP)… pic.twitter.com/QiAqSYxGzC
— ANI (@ANI) March 16, 2024
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘पिछली बार की तरह ही लगता है कि चुनाव आयोग ने इस तरह तारीखों की घोषणा की है कि पीएम मोदी को पूरे राज्यों में अपने प्रचार को ले जाने का मौका मिल सके। महाराष्ट्र में पांच चरण में चुनाव हो रहे हैं, जिससे साफ है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इस बात को सुनिश्चित करती है कि बीजेपी को अपने स्टार प्रचारक को पूरे देश में आसानी से ले जाने का मौका मिले।’
#WATCH | On the announcement of Lok Sabha election dates, West Bengal Minister Chandrima Bhattacharya says, "We have already said that if voting will be conducted in 1 or 2 phases the voter's turnout is more, but no one listens to us. Elections are being conducted in 7 phases." pic.twitter.com/SylJRU8mbk
— ANI (@ANI) March 16, 2024
पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमने कहा था कि एक या दो चरण में चुनाव करने से वोट प्रतिशत बढ़ेगा लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी।’ उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होगा।
#WATCH | On the announcement of Lok Sabha election dates, TMC's Shantanu Sen says, "We demanded that elections should be conducted in one phase because Law and Order situation in West Bengal is better than BJP-ruled states. But we were aware that this would not happen…Whether… pic.twitter.com/0w0jET2UTJ
— ANI (@ANI) March 16, 2024
टीएमसी के अन्य नेता शांतनु सेन ने कहा कि ‘हमने एक चरण में चुनाव कराए जाने की मांग की थी क्योंकि बीजेपी शासित राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था बेहतर है। लेकिन हमें पता था कि ऐसा नहीं होगा।’
#WATCH | On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, " Election Commission must have thought of something before giving such a long period…on one side we talk about 'one nation one election' and on the other hand there is… pic.twitter.com/yB2bmoASo4
— ANI (@ANI) March 16, 2024
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘एक तरफ़ वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो रही है दूसरी तरफ़ सात चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं।‘
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | After the Election Commission of India declares the schedule for the 2024 Lok Sabha elections, Congress leader TS Singhdeo says, "It's good that elections are going to be held but I do not agree with the fact that it's going to happen in seven… pic.twitter.com/vjBrL0tsLc
— ANI (@ANI) March 16, 2024
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने सात चरणों में चुनाव कराए जाने पर कहा कि ‘क्या हम ये संदेश देना चाहते हैं कि हम एक चुनाव भी कराने में अक्षम हैं और क़ानून व्यवस्था संभाल नहीं सकते।’
#WATCH | On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, RJD MP Manoj Kumar Jha says, " Chief Election Commissioner has announced the dates…compared to last time, the election period has extended till June this time…in the past few years, we had given several complaints… pic.twitter.com/6LTlzgqTEf
— ANI (@ANI) March 16, 2024
राजद सासंद मनोज झा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई बार शिकायत भेजी लेकिन कोई विचार विमर्श नहीं हुआ। लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा धन बल से है, जोकि हमने इलेक्टोरल बॉन्ड और नफ़रती भाषण में देखा है। चुनाव आयोग को पक्षपाती नहीं होना चाहिए चाहे मामला पीएम या गृह मंत्री या विपक्ष के नेता या सामान्य कार्यकर्ता का हो।
16-03-2024-BSP PRESS NOTE-LOK SABHA POLL pic.twitter.com/q67C4OJFZp
— Mayawati (@Mayawati) March 16, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि ‘यह चुनाव कम समय में करीब तीन या चार चरणों में होता तो ज्यादा बेहतर होता, जिससे समय व संसाधन दोनों की बचत होती और चुनावी खर्च कम करना संभव होता।’