रोज़गार को लेकर ओवैसी ने कसा सरकार पर तंज़, कहा हजारो बेरोजगार युद्धग्रस्त इजराइल में रोज़गार पाने के लिए खड़े है, मोदी जी नौकरी कहाँ है…?’
आदिल अहमद
डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री को घेरा है। ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी के पास दिखाने को कुछ भी नहीं है। बेरोज़गारी नौजवानों का मुक़द्दर बन गया है। उत्तर प्रदेश में 50 हज़ार नौकरी के लिए 50 लाख नौजवान अप्लाई करते हैं।’
ओवैसी ने कहा कि ‘पूरी दुनिया में सबसे अधिक बेरोज़गारी भारत में है। उसमें सबसे अधिक बेरोज़गारी पढ़े लिखे लोगों के बीच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहेंगे कि आपने लोगों को रोज़गार नहीं दिया बल्कि बेरोज़गार बना दिया।ग़ज़ा के ग़रीब फ़लस्तीनी इसराइल में जाकर काम करते थे लेकिन अब इसराइल उन्हें वहां काम नहीं करने दे रहा है।
ओवैसी ने कहा ‘तो अब इसराइल नरेंद्र मोदी से कह रहा है कि हमको भारत से नौजवान दिलाओ। मोदी जी ये कौन सा विकसित भारत है कि इसराइल में नौकरी करने के लिए जहां पर जंग चल रही है, भारत का नौजवान अपनी जान हथेली पर रख कर जा रहा है। हज़ारों नौजवान इसराइली कंपनी में काम करने के लिए लाइनों में खड़े हैं। मोदी जी आपने रोज़गार दे दिया?’