लालू यादव और पप्पू यादव की बीच हुई मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल, लगने लगे कयास
अनिल कुमार
डेस्क: बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बाद विपक्ष में भी सियासी हलचल तेज़ हो गई है। इसी सिलसिले में जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की है।
पप्पू यादव लंबे समय से सीमांचल में महागठबंधन के साथ समझौते की कोशिश कर रहे हैं। पूर्णिया लोकसभा सीट पर वो महागठबंधन का समर्थन चाहते हैं। बिहार में यह सियासी चर्चा भी है कि वो अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकते हैं।
पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन फिलहाल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं। वो कोसी सीमांचल इलाके़ की सुपौल सीट से सांसद भी रह चुकी हैं। माना जाता है बिहार में विपक्षी दलों के बीच किसी भी दिन सीटों की साझेदारी का एलान हो सकता है। इसके लिए कांग्रेस और वाम दलों की ज्यादा सीटों की मांग पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।