बोले राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ‘क्या संघ प्रमुख मोहन भागवत इलेक्ट्रोल बांड भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठायेगे?’
आदिल अहमद
डेस्क: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल करते हुवे कहा है कि इलेक्ट्रोल बांड को लेकर अब क्या संघ प्रमुख मोहन भगवत इसके खिलाफ आवाज़ उठायेगे?
कपिल सिब्बल ने कहा, ‘फरवरी 2012 को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘केवल भ्रष्ट लोक सेवकों पर सख़्त कार्रवाई करके राजनीतिक व्यवस्था से भ्रष्टाचार को दूर नहीं किया जा सकता। देश में सुशासन लाने के लिए चुनाव सुधार करने और सिस्टम को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने जैसे उपाय भी करने चाहिए।’
VIDEO | Here's what Rajya Sabha MP Kapil Sibal (@KapilSibal) said on electoral bonds during a press conference in Delhi.
"On February 2012, RSS chief Mohan Bhagwat had said that 'corruption in the political system could not be addressed merely by taking stringent action against… pic.twitter.com/ResrbIbc0z
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
सिब्बल बोले, ‘आपने अभी देखा कि यह सिस्टम कितना पारदर्शी है और उन्होंने (बीजेपी) इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए कैसे लाभ कमाया। मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे?’
बताते चले कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े डेटा के 14 मार्च को सामने आने के बाद विपक्षी दल केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दल, जारी किए गए आंकड़ों के ज़रिए दावा कर रहे हैं कि उससे बीजेपी को काफ़ी फ़ायदा हुआ है। उससे पहले 14 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक क़रार दे दिया था।