एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा ‘जिन इलेक्ट्रोल बांड को भुनाया नही गया, उसे प्रधानमन्त्री राहत कोष में ट्रांसफर कर दिया गया
आफताब फारुकी
डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि वे चुनावी बॉन्ड जिसे राजनीतिक दलों ने भुनाया नहीं था, उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में ट्रांसफर कर दिया गया था। स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक अनुपालन हलफनामे में यह जानकारी दी है।
बैंक द्वारा निर्वाचन आयोग को चुनावी बॉन्ड का डेटा जमा करने के एक दिन बाद कल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर एक अनुपालन हलफनामे में यह जानकारी दी है कि वे चुनावी बॉन्ड जिसे राजनीतिक दलों ने भुनाया नहीं था, उसे राजपत्र अधिसूचना के अनुसार प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में स्थानांतरित कर दिया गया था।
हलफनामे में बताया गया है कि 1 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 के बीच कुल 22,217 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए, जिनमें से 22,030 भुनाए गए। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पीएमएनआरएफ वेबसाइट पर बताया गया है कि यह ‘कोष व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा केवल स्वैच्छिक दान स्वीकार करता है।’