पंजाब में शिरोमणि अकाली दल लड़ सकती है अकेले लोकसभा चुनाव
मो0 शरीफ
डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन नहीं हुआ है। अकाली दल अकेले ही चुनाव में उतरेगा। गठबंधन न होने की वजह किसानों का हालिया विरोध प्रदर्शन और बंदी बनाए गए सिखों की रिहाई में केंद्र के हस्तक्षेप की कमी बताए जा रहे हैं।
उधर, पंजाब भाजपा के प्रमुख सुनील जाखड़ ने मंगलवार को ही घोषणा की है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हालिया घटनाक्रम पर कहा कि ‘हम केवल वोटों के लिए राजनीति में शामिल नहीं होते हैं। दिल्ली की पार्टियां वोट की राजनीति करती हैं, लेकिन हमारे लिए पंजाब पहले है।’
गौरतलब हो कि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन की बात चल रही थी। मगर बात नही बनी और भाजपा ने पंजाब में लोकसभा चुनावों हेतु अकेले दंभ भरने का एलान किया। अब अकाली दल के द्वारा भी अकेले चुनाव लड़ने के आ रहे इस फैसले के बाद चुनाव रोचक मोड़ पर पहुच गया है।