बोले तेजस्वी यादव ‘लोकतंत्र का महापर्व शुरू हुआ है, बिहार के नतीजे इस बार चौकाने वाले होंगे’
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में बिहार के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। लोकसभा चुनावों की घोषणा पर उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है। हमें आत्मविश्वास है और हम लोगों की पूरी तैयारी हो चुकी है। हमने पहले भी कहा है और फिर से कहेंगे कि बिहार के नतीज़े सभी को हैरान कर देंगे।’
बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा, ‘17 महीने की महागठबंधन सरकार ने जो काम किए हैं, वो पिछले 17 साल में भी नहीं हुए थे। 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए क्या किया? हालांकि बहुत सारे टीवी चैनलों ने अपना सर्वे किया है, ये उनका काम और प्रोफ़ेशन है। लेकिन बिहार में चौंकाने वाले नतीजे का कारण है। बिहार के लोगों में जो अंडरकरेंट है। उसमें दो चीजें दिख रही हैं। एक 17 साल बनाम 17 महीने और दूसरा यह केंद्र सरकार ने 10 सालों में बिहार के लिए क्या किया। कोई भी काम बीजेपी और एनडीए की सरकार ने नहीं किया है, जिसकी आलोचना खुद मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने भी की है।’
VIDEO | "The 'mahaparv' of democracy has begun; we are very confident and have made our preparations. We have said this before and will say it again – the results in Bihar will shock everyone," says former Bihar deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) on 2024 Lok… pic.twitter.com/C4cbWebDFB
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
उन्होंने कहा, ‘हम लोगों की पुरानी मांग रही है और जो महागठबंधन की सरकार ने आरक्षण 75 प्रतिशत तक बढ़ाने का काम किया था, उस पर उन्होंने कुछ नहीं किया। अब एनडीए में जाते ही मुख्यमंत्री कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। हालांकि वो अभिभावक हैं और हम उनकी मजबूरियों को समझ रहे हैं कि समझौते करने पड़ते हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘लेकिन जो काम हमने किया और मांग की, जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया, कम से कम उस आरक्षण को शेड्यूल करना चाहिए था। उस पर ये लोग कोई चर्चा नहीं करते।’ गौरतलब है कि शनिवार को भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान कर दिया है। लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर करीब 44 दिन तक चलेगा और चार जून को मतगणना होगी।