अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में ट्रंप का रास्ता हुआ साफ़, निक्की हेली हटी राष्ट्रपति पद हेतु उम्मीदवारी के दावेदारी से
आफताब फारुकी
डेस्क: निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस से खुद को अलग कर लिया है। निक्की ने इसका एलान करते हुए कहा, ‘करीब एक साल पहले मैंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू किया था। मैंने जब शुरुआत की थी तब कहा था कि ये अभियान मेरे देश के प्रति प्यार पर आधारित था।’
उन्होंने कहा, ‘अभी पिछले हफ्ते, मेरी माँ, जो पहली पीढ़ी की प्रवासी थीं, को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपनी बेटी के लिए वोट करने का मौका मिला।’ निक्की हेली के मैदान से हटने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने का रास्ता साफ़ हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि निक्की हेली ने 15 में से केवल दो राज्यों के प्राइमरी चुनाव में मिली जीत के बाद पीछे हटने का फैसला लिया।
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव में वह डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करेंगी तो उन्होंने कहा कि ये ट्रंप के हाथों में है कि वो उन सभी रिपबल्किन्स का वोट हासिल करें, जो उनका समर्थन नहीं करते। इस गुट में खुद निक्की हेली भी शामिल हैं।