21 राज्यों की 102 सीटो पर पहले चरण के मतदान में कुल 60 फीसद पड़े वोट, पश्चिम बंगाल में बम्पर हुई पोलिंग

शफी उस्मानी

डेस्क: पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को पूरे हो गए हैं। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग इस चरण में हुई है। जो कि अधिक टर्न आउट है। ये आंकड़े बदल सकते हैं। जब सभी पोलिंग बूथ से रिपोर्ट आ जाएगी को आंकड़े बदल सकते हैं ऐसे में सटीक वोटिंग प्रतिशत शनिवार सुबह तक आएंगे।

शाम सात बजे तक बिहार में 47 फ़ीसदी, यूपी में 57.6 फ़ीसदी, त्रिपुरा में 79.9 फ़ीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.57 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

पहले चरण में इन सीटों पर हुए मतदान

  • उत्तर प्रदेश की 8 सीटें – सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
  • पश्चिम बंगाल की 3 सीटें – कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी
  • बिहार की 4 सीटें – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
  • जम्मू और कश्मीर की 1 सीट – उधमपुर
  • महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर
  • मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
  • असम की 5 सीटें – काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट
  • छत्तीसगढ़ की 1 सीट – बस्तर
  • राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
  • त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा
  • पश्चिम मणिपुर 1 सीट – इनर मणिपुर
  • तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी
  • उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार
  • अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें – अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट – अंडमान निकोबार द्वीप
  • लक्षद्वीप की 1 सीट – लक्षद्वीप
  • मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा
  • मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम
  • नगालैंड 1 सीट- नगालैंड
  • पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी
  • सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

इस बार 7 चरण में मतदान होंगे। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *