आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’
तारिक खान
डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है।’ आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान चलाया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने रविवार सुबह साउथ दिल्ली में इसी अभियान से जुड़े एक आयोजन में हिस्सा लिया।
इस दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘प्रधानमंत्री परेशान हैं और बीजेपी घबराई हुई है। उनके कैंपेन में घबराहट साफ झलक रही है। जब कैंपेन शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री कह रहे थे मेरा 2048 का रोडमैप है। मैं 20 साल में ये करूंगा। 400 पार जाने के बाद मैं इस तरह देश को आगे ले जाऊंगा।’
#WATCH | Delhi: AAP organises a walkathon- 'Walk for Kejriwal' in support of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "We are running a campaign in Delhi called 'Jail ka jawaab vote se' against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal. Our youth wing has… pic.twitter.com/FyWUs14XDs
— ANI (@ANI) April 28, 2024
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘अब प्रधानमंत्री ये कह रहे हैं कि विपक्ष आ गया तो ऐसा होगा। इसका मतलब पीएम मोदी को मालूम चल गया है कि विपक्षी दल आ रहे हैं और ये देश को समझ में आ रहा है।’ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में 21 मार्च के बाद से तिहाड़ जेल में हैं।